Agra News: National Penman Championship being held online from July 1 to 10 in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एक से 10 जुलाई तक आनलाइन हो रही नेशनल पेनमैन चैम्पियनशिप. यूकेजी से किसी भी उम्र के लोग ले सकेंगे भाग
स्वास्तिक हैंडराइटिंग रिसर्च सेंटर, आगरा टीचर्स क्लब व ग्लोबल स्पोर्ट्स एंड स्किल डवलपमेंट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल पेनमैन चैम्पियनशिप का आयोजन एक से 10 जुलाई तक ऑनलाइन किया जाएगा। जिसमें विश्व भर से 300 से अधिक लोग भाग लेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थी 30 जून तक रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
स्वास्तिक हैंडराइटिंग रिसर्च सेंटर की निदेशक विनीता मित्तल ने बताया कि प्रतिभागी इंग्लिश में प्रिंटेड, थॉट, कर्सिव, पैराग्राफ हैंडराइटिंग व हिन्दी में सिम्पल हिन्दी, श्लोक व कविता (पोइम) हैंडराइटिंग में बाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित होगी। पहले वर्ग में यूकेजी से कक्षा दो, दूसरे वर्ग में कक्षा 3-6, तीसरे वर्ग में कक्षा 7-10 व चौथे वर्ग में कक्षा 11 से किसी भी उम्र तक के लोग भाग ले सकंगे। निर्णायक मण्डल में अशोक बत्रा (लाइफ टाइम विनर वर्ल्ड हैंडराइटिंग प्रतियोगिता), गीत सेनी (आर्टिस्टिक हैंडराइटिंग एक्सपर्ट), अनु गर्ग (नोयडा हिन्दी हैंडराइटिंग एक्सपर्ट), रूपाली (कैलीग्राफी एक्सपर्ट) होंगी। 20 जुलाई तक रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।