Agra News: NCC cadets take out Tiranga Yatra under “Mera Desh-Meri Mati” campaign in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में “मेरा देश-मेरी माटी” अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स ने निकाली तिरंगा यात्रा. स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद
एनसीसीआर्मी विंग, आगरा कॉलेज, आगरा द्वारा महानिदेशक एनसीसी के निर्देश पर ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत “मेरा देश-मेरी माटी” अभियान में आज कैडेट्स ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया, जिसे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व कंपनी कमांडर के अमित अग्रवाल कर रहे थे। रैली आगरा कॉलेज से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी मार्ग राजा मंडी बाजार, गोकुलपुरा, नागरी प्रचारिणी होते हुए वापस मुख्य परिसर पर समाप्त हुई, जहां उपस्थित कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने कहा कि युवा पीढ़ी को भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी देना आवश्यक है, जिससे युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत हो सके।
यात्रा के दौरान कैडेट्स भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद, देश के वीर सपूत अमर रहे आदि नारे लगा रहे थे। सीनियर अंडर ऑफिसर रामू यादव, कुंज बिहारी, प्रतीक मिश्रा तथा कैडेट अनु ने व्यवस्थाएं संभाली। यात्रा में अंडर ऑफिसर तरुशी सारस्वत, प्रियांशी, नीलोफर, खुशबू, प्रकाश कुमार, प्रशांत कुमार, आशीष कुमार, सचिन, कैडेट लक्ष्मी, प्राची , सिमरन, किमी, नंदिनी, रोजी , शशांक त्रिवेदी, महिमा तोमर, अमित कुमार, निष्कर्ष , संदीप सिंह, प्रदीप बघेल आदि कैडेट्स उपस्थित रहे।