आगरालीक्स…आगरा में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में नेपाल ने भारत को सुपर ओवर में हराया. रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने सीरीज की 1—1 से बराबर…
दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया द्वारा आयोजित इंडियन ऑयल कप 2023 भारत बनाम नेपाल 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट श्रृंखला का दूसरा मैच रेलवे क्रिकेट स्टेडियम आगरा कैंट पर खेला गया। टॉस जीतकर भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान सैयद शाह अजीज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 161 रनों का लक्ष्य नेपाल को दिया।
भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम की ओर से अभिनंदन उपाध्याय ने सर्वाधिक 38 गेंदों में 53 रन, दिनेश कुमार भाटी ने 37 गेंदों में 33 रन, राजू कर्मकार ने 14 गेंद में 16 रन, सैयद शाह अजीज ने 13 गेंदों में 11 रन, रितेश वालिया ने 11 गेंद में 10 रन बनाए। नेपाल की ओर से गोविंद कुमार ने 4 विकेट और छबिलाल धोबी ने 1 विकेट लिया।
जवाब में उतरी नेपाल टीम की ओर से रमजान अली ने 30 गेंद में नाबाद 33 रन, छबिलाल धोबी ने 21 गेंद में 30 रन, कप्तान सुखलाल मियां ने 18 गेंद में 22 रन, गोविंद कुमार ने 19 गेंद में 21 रन बनाए। भारत की ओर से अभिनंदन उपाध्याय ने 2 विकेट, अरुण गिरी ने 2 विकेट, सलमान, दिनेश कुमार भाटी, शहुल हमीद ने 1-1 विकेट लिया।
नेपाल टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 160 रन बनाकर स्कोर बराबर किया। इसके बाद सुपर ओवर खेला गया जिसमें नेपाल ने बल्लेबाजी कर एक ओवर में 16 रन बनाए। भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम इस सुपर ओवर में 12 रन बनाकर 4 रनों से पीछे रह गई।
मैच की समाप्ति के बाद एसपी क्राइम आगरा राजीव सिंह के हाथों नेपाल के रमजान अली को आज के मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया के महासचिव हारून रशीद, सीईओ ग़ज़ल खान, जॉइंट चेयरमैन सुनील स्वतंत्र कुमार, इरफान अली, भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के मेंटर किशोर कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।