आगरालीक्स ….आगरा के 30 गांवों में नई सिटी बसाई जाएगी, इसमें 25 प्रतिशत में इंडस्ट्री और 20 प्रतिशत में आवासीय भवन होंगे। (Agra News : New city in 30 villages of Agra)
यमुना प्राधिकरण द्वारा आगरा में न्यू आगरा विकसित करे जा रहा है। इसके लिए 30 गांवों की 10500 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गई है। न्यू आगरा को बसाने के लिए 9 महीने में मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा, मास्टर प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी ट्रैक्टेबिल इंजीनियरिंग स्काई ग्रुप को जिम्मेदारी दी गई है।
इंडस्ट्री के लिए 25 प्रतिशत और 20 प्रतिशत आवासीय
आगरा में बसने जा रहे नए शहर में इंडस्ट्री के लिए 25 प्रतिशत, आवासीय के लिए 20 प्रतिशत हिस्सा होगा। जबकि हरित क्षेत्र के लिए 15 प्रतिशत, ट्रांसपोर्ट के लिए 13 प्रतिशत, पर्यटन के लिए सात और मिश्रित भूमि उपयोग के ििलए सात प्रतिशत क्षेत्र आरक्षित किया जाएगा।
इन गांवों को न्यू आगरा के लिए किया गया चिन्हित
नया शहर बसाने के लिए आगरा के खंदौली, जलसेर मार्ग स्थित 30 गांवों को चिन्हित किया गया है। नहर्रा, रूपधंदु, जराउ, पेसाई, खंडिया, बामन, खड़गपुर, चौकर, परिहार, अनवल खेड़ा, शेरखान, उस्मानपुर, सेमरा, ऊंचा, अगरपुर, चिहौंली, हसनपुर, मुडी जहांगीरपुर, अरेला, चोली, बहरामपुर, नंगला निशंख, गहरबची, नंगला मनी, गढ़ी पिरथि, अगवरखास, नंगला तुलसी, नयाबांस, नवलपुर, धरेरा।
फेज टू में विकसित किया जा रहा न्यू आगरा
यमुना प्राधिकरण में गौतमबुद्ध नगर से लेकर बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा और आगरा के 1149 गांवों को अधिसूचित किया था, पहले चरण में गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर और अधिसूचित गांवों में शहर विकसित किया जा रहा है। इसके बाद दूसरे चरण में अलीगढ़ के टप्पल बाजना, मथुरा के साथ ही आगरा के गांवों में शहरी ढ़ांचा विकसित किया जाना है।