आगरालीक्स… करवा चौथ पर्व पर ज्वैलरी शोरूम पर नई डिजायनों के आइटम आए हैं। सोने-चांदी की कीमतों में भी कमी से गिफ्ट का बेहतर मौका, जानिये आज के रेट।
करवा चौथ पर गिफ्ट को ज्वैलरी के नये आइटम
त्योहारी सीजन चल रहा है। करवा चौथ के पर्व के लिए ज्वैलरी शोरूम पर नये-नये डिजायन की ज्वैलरी ग्राहकों के लिए आई हैं, जिसमें नथनी, बिछुए, कड़े, चूड़ियां, झुमके, कुंडल समेत 16 श्रृंगार के आभूषण हैं। एमजी रोड स्थित कक्कड ज्वैलर्स के संचालक परम कक्कड के मुताबिक ग्राहक करवा चौथ पर गिफ्ट देने के लिए इनकी खरीदारी कर रहे हैं।
सर्राफा बाजार में आज के रेट
दूसरी ओर सर्राफा बाजार में आज तीसरे दिन बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख रहा। 999 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना 50,7731 रुपये में और 999 प्रतिशत शुद्धता की चांदी 57,186 रुपये प्रतिकिलो के भाव पर चल रही थी। दोनों धातुओँ की कीमतों में आज मामूली कमी हुई है।
वायदा बाजार में यह रहा भाव
वायदा बाजार में थोड़ी तेजी का रुख है। बुधवार की दोपहर तक दस ग्राम सोना 50,990 रुपये और चांदी 58,090 रुपये प्रतिकिलो के भाव पर बिक रही थी।
ज्वैलरी के 12 अक्टूबर के रेट
फाइन गोल्ड 999 5073 रुपये प्रति ग्राम।
22 कैरेट 4951 रुपये प्रति ग्राम।
20 कैरेट 4515 रुपये प्रति ग्राम।
18 कैरेट 4109 रुपये प्रति ग्राम।
14 कैरेट 3272 रुपये प्रति ग्राम।
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी चार्ज अतिरिक्त देना होगा।