आगरालीक्स…आगरा के नये डीएम ने संभाला कार्यभार. वीडियो के लिए करें क्लिक…
आगरा के नए डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने आज चार्ज संभाल लिया है. बीती शनिवार रात को आगरा के डीएम नवनीत सिंह चहल का ट्रांसफर किया गया था और डीएम भानु चंद्र गोस्वामी को आगरा का नया डीएम नियुक्त किया गया था.
आज नवागत जिलाधिकारी ने जनपद कोषागार पहुंचकर जिलाधिकारी आगरा के रूप में पदभार ग्रहण किया। नवागत जिलाधिकारी, सीईओ, रूरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी लखनऊ से स्थानांतरित होकर आये 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
भानु चंद्र गोस्वामी इससे पूर्व जिलाधिकारी जौनपुर, प्रयागराज, श्रावस्ती तथा जॉइन्ट मजिस्ट्रेट आगरा,,सीडीओ वनारस,वीसी प्रयागराज विकास प्राधिकरण, तथा विशेष सचिव आदि विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं,
नवागत जिलाधिकारी ने इस दौरान मौजूद अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया तथा मीडिया बंधुओं से बात करते हुए जनपद आगरा हेतु अपनी प्राथमिकताओं को बताते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्दिष्ट सभी प्राथमिकताओं पर प्रभावी रूप से कार्य किया जाएगा तथा विकास तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर उनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर एडीएम (प्रशासन) अजय कुमार,एडीएम(नगर) अनूप कुमार, एडीएम (प्रोटोकॉल) शैरी, मुख्य कोषाधिकारी रीता सचान सहित अन्य मौजूद रहे।
यूपी ग्रामीण सड़क अभियंत्रण के सीईओ हैं भानु चंद्र गोस्वामी
2009 बैच के आईएएस आईएएस भानु चंद्र गोस्वामी यूपी ग्रामीण सड़क अभियंत्रण के जून 2021 से सीईओ हैं। इससे पहले वे डीएम प्रयागराज थे।
शैलेंद्र कुमार सिंह बने डीएम मथुरा
इसके साथ ही डीएम मथुरा भी हटा दिए गए हैं। शैलेंद्र कुमार सिंह डीएम मुरादाबाद को मथुरा का नया डीएम बनाया गया है। मथुरा के डीएम पुलकित खरे को नवीन तैनाती नहीं दी गई है।
सात जिलों के डीएम बदले थे
बीती शनिवार रात को जारी किए गए आदेश में सात जिलों के डीएम बदले गए हैं। इसमें आगरा, मथुरा के साथ ही प्रयागराज, मुरादाबाद, हमीरपुर, महोबा के डीएम शामिल हैं।