Rashifal 21 December 2024: People with these zodiac signs will
Agra News: New SSP office opened in police line…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के एसएसपी अब कलक्ट्रेट में नहीं मिलेंगे. इनका आफिस कलक्ट्रेट से हो गया शिफ्ट. अब समस्या लेकर यहां जाइए
आगरा के एसएसपी का आफिस अब कलक्ट्रेट से स्थानांतरित होकर पुलिस लाइन पहुंच गया है. शुक्रवार को एडीजी राजीव कृष्ण ने नए कार्यालय का उद्घाटन किया. कलक्ट्रेट में एसपी प्रोटोकॉल् और पश्चिमी बैठेंगे. एसएसपी के अनुसार जल्द ही बाकी कार्यालय भी पुलिस लाइन में शिफ्ट कर दिए जाएंगे. नए कार्यालय में लोगों के बैठने के लिए काफी जगह है. उद्घाटन के मौके पर कई पुलिस अधिकारी मौके पर रहे. पुलिस लाइन में एसएसपी कार्यालय बनने से लोगों को ये सुविधा भी रहेगी कि अब वे आसानी से एडीजी कार्यालय में भी जा सकेंगे.
2007 में बना था कलक्ट्रेट में
कलक्ट्रेट में जिस जगह पर एसएसपी कार्यालय था वहां पहले मुकदमा चल रहा था. वर्ष 2005 में पुलिस ने यह मुकदमा जीता था और इसके बाद 2007 में तत्कालीन एसएसपी डॉ. जीके गोस्वामी के समय एसएसपी आफिस पुलिस लाइन से कलक्ट्रेट शिफ्ट किया गया था. पुलिस लाइन में आईजी जोन का कार्यालय बन गया था लेकिन बाद में इसके स्थान पर एडीजी जोन का कार्यालय बनाया गया. हाल ही में एडीजी जोन का कार्यालय आवास के पास स्थित नए भवन में पहुंच गया है ऐसे में पुलिस लाइन स्थित कार्यालय खाली हो गया. अब इसे एसएसपी आफिस बना दिया गया है.