Tuesday , 11 March 2025
Home आगरा Agra News: New traffic system will be implemented in Shahganj Market of Agra from tomorrow. Traders expressed protest…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: New traffic system will be implemented in Shahganj Market of Agra from tomorrow. Traders expressed protest…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के शाहगंज मार्केट में कल से लागू होगी नई यातायात व्यवस्था. व्यापारियों ने कहा ऐसे तो ‘सील’ हो जाएगा मार्केट, कैसे दुकानों तक ला सकेंगे माल…

ट्रैफिक पुलिस की नई व्यवस्था से शाहगंज क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। नई ट्रैफिक व्यवस्था मंगलवार से लागू होने जा रही है, मगर इससे पहले ही व्यापारी चिंतित हो उठे हैं। उनका कहना है कि शाहगंज को चारों तरफ से सील किया जा रहा है। तीन और चार पहिया वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जा रहा हैं। ऐसे में बाजारों में व्यापारियों को माल की सप्लाई कैसे मिलेगी। व्यापार के लिए अपने प्रतिष्ठान्नों तक वे माल कैसे ला सकेंगे?

नई यातायात व्यवस्था की घोषणा
शाहगंज के बारहखंभा रेलवे फाटक, रूई की मंडी, तहसील सदर, भोगीपुरा, शाहगंज, पंचकुइयां, स्पीड कलर लैब सोरों कटरा, सीओडी तिराहा, पृथ्वीनाथ फाटक आदि क्षेत्रों के लिए नई ट्रैफिक व्यवस्था की घोषणा की गई है। यह व्यवस्था 14 नवंबर तक लागू रहेगी। इसके लिए 18 हेड कांस्टेबलों, 36 होमगार्डों की ड्यूटी लगाई है। दो टीएसआई पर सभी चौराहे और तिराहे की जिम्मेदारी रहेगी। हेड कांस्टेबल और होमगार्ड दो शिफ्ट में डयूटी करेंगे। एक शिफ्ट में एक-एक हेड कांस्टेबल और दो-दो होमगार्ड रहेंगे। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से शाम चार बजे तक, दूसरी शाम चार बजे से रात 12 बजे तक रहेगी। व्यवस्था के अनुसार बाहर खंभा रेलवे फाटक से चार पहिया, तीन पहिया वाहन रूई की मंडी चौराहा की ओर नहीं जाएगा। रूई की मंडी चौराहे पर यातायात व्यवस्था का संचालन किया जाएगा। तहसील चौराहे से कोई भी चार-तीन पहिया वाहन रूई की मंडी की तरह नहीं जाएगा। सभी वाहन पंचकुइयां से कोठी मीना बाजार होकर जाएंगे। व्यापारियों का कहना है कि इस व्यवस्था के तहत एक तरह से शाहगंज के बड़े व्यापारिक इलाके को चारों तरफ सील कर दिया गया है। भीड़भाड़ तो नियंत्रित हो जाएगी, लेकिन इस व्यवस्था से व्यापारी परेशान हो उठे हैं।

भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक सुशील नोतनानी का कहना है कि पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है कि व्यापारियों के ठिकानों तक माल को डिस्ट्रीब्यूटर किस तरह से और कब पहुंचाएंगे? माल की आवाजाही दोपहिया वाहनों पर तो हो नहीं सकती। पिछली बार सुबह दस बजे तक व्यापारियों और डिस्ट्रीब्यूटर्स को माल आवाजाही की छूट प्रदान की गई थी। उन्होंने मांग की है कि इस बार भी इसी तरह की व्यवस्था लागू की जाए, ताकि व्यापारी अपना कारोबार सुगमता के साथ कर सकें।

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: Police did checking near girls college and schools in Agra…#agranews

​आगरालीक्स…आगरा में गर्ल्स कॉलेज—स्कूलों के पास पुलिस ने की चेकिंग. कॉलेज के...

बिगलीक्स

Agra News: Agra Nagar Nigam caught pet Labrador, Pomeranian dogs for not getting them registered…#agranews

आगरालीक्स…आगरा नगर निगम ने पकड़े पालतू लैब्राडोर, पोमे​रेनियन कुत्ते. रजिस्ट्रेशन न कराने...

टॉप न्यूज़

Agra Weather: Agra felt quite hot today. The day temperature reached 36 degrees Celsius…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में आज अच्छी खास गर्मी हुई महसूस. दिन का तापमान 36...

आगरा

Holi 2025: Holi of dry fruits was played in Khatu Shyam temple of Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पिस्ता, काजू, बादाम…खाटू नरेश के दरबार में गुलाल की तरह...

error: Content is protected !!