Agra News: New Vande Bharat Metro will run between Agra and Delhi. The distance will be completed in 90 minutes…this will be the specialty…#agranews
आगरालीक्स…आगरा और दिल्ली के बीच चलेगी नई वंदे भारत मेट्रो . 90 मिनट में पूरी होगी दूरी….ये होगी खासियत
देश की सबसे लोकप्रिय ट्रेन वंदे भादर के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे की नई वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की सेवा शुरू होने जा रही हे. वंदे भारत की यह नई सेवा राजधानी दिल्ली से आगरा के लिए श्ुारू की जाएगी. खास बात ये है कि 200 किलोमीटर के इस सफर को वंदे भारत मेट्रो के जरिए 90 मिनट में पूरा किया जाएगा. इस ट्रेन का ट्रायल जुलाई माह में होगा.
अभी दो वंदे भारत चल रही हैं
आगरा होकर दिल्ली के बीच इस समय दो वंदे भारत सफर कर रही हैं. इनमें एक खजुराहो से है तो दूसरी भोपाल से दिल्ली के बीच आगरा होकर चलती है. अब रेलवे की ओर से आगरा से दिल्ली के बीच नई वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को चलाने की योजना बनाई गई है.
ये होगी खासियत
90 मिनट में आगरा से दिल्ली के बीच दूरी तय होगी
160 किमी की रफ्तार से यह ट्रेन फर्राटा भरेगी.
ट्रेन 16 कोच वाली होगी.
इसका ट्रायल जुलाई में आगरा—दिल्ली सेक्शन में होगा.
यह ट्रेन नई दिल्ली इंटरसिटी की जगह ले सकती है.