Monday , 10 March 2025
Home आगरा Agra News: New Year celebrated as Education Day in Dayalbagh…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: New Year celebrated as Education Day in Dayalbagh…#agranews

आगरालीक्स…नये साल पर सुबह 3 बजे खेतों में सेवा, 4 बजे सतसंग. दयालबाग में कुछ इस तरह शिक्षा दिवस के रूप में मनाया नया साल..3 माह तक के बच्चे भी पहुंचे

हर साल की तरह इस साल भी नया साल दयालबाग में ‘शिक्षा दिवस’ एवं दयालबाग साइंस आफ कॉन्शियसनेस दिवस के रूप में मनाया गया. सुबह तीन बजे से ही सभी लोग जिसमें 3 माह से 8 वर्ष तक के सुपरमैन भी खेतों की सेवा करने के लिए पहुंच गए. नववर्ष का उत्साह देखते ही बनता था. सब लोग एक दूसरे को शिक्षा दिवस की बधाइयां दे रहे थे. खेतों में काम के दौरान सुबह 4 बजे आरती और सतसंग हुआ. इसके बाद विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने पवित्र पोथियों से शब्द पाठ किए. यहां उपस्थित लगभग दो हजार लोगों को प्रसाद दिया गया. इससे पहले खेतों में आने वाले हर व्यक्ति को एक कप गर्म दूध एक रुपये में तथा दो रुपये में चाय व बिस्कुट का वितरण भी किया गया. दयालबाग में उत्पादित केले का प्रसाद भी हर किसी को दिया गया.

शिक्षा दिवस सुबह चार बजे शुरू हुआ जिसमें शब्द पाठ व प्रसाद का वितरण तथा स्लाइड शो के माध्यम से एएडीईआईएस, एएएफडीईआई एवं अन्य सहयोगी संस्थाएं जो विदेशों में कार्यरत हैं उनकी स्थापना एवं प्रगति के बारे में जानकारी दी गई. इसके बाद पावर लॉ आफ मेडिटेशन कान्शियसनेस का आडियो क्लिप भी पेश किया गया.

एएडीईआई की जनरल बॉडी की 17वीं वार्षिक बैठक भी आयोजित की गई. वर्तमान में इस संज्ञस्था के 4347 सदस्य पूरे भारत में हैं. अंत में प्रार्थना के साथ मीटिंग कार्यक्रम संपन्न हुूआ. इसके अलावा शाम साढ़े चार बजे से डीईआई के मल्टीमीडिया सेंटर में एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया जिसमें देश विदेश के विशेषज्ञों ने भाग लिया तथा अपने विचारों से अनुग्रहित किया. डीईआई डायरेक्टर प्रो. प्रेम कुमार कालरा ने स्वागत उद्बोधन में डीईआई की शिक्षा नीति पर विस्तार से विचार रखे. परम पूज्य हुजूर प्रो. प्रेम सरन सतसंगी साहब ने कॉन्शियसनेस पर अपने संबोधन से अभिभूत किया. इसका सजीव प्रसारण देश विदेश के लगभग 500 से अधिक केन्द्रों पर किया गया.

Related Articles

आगरा

Obituaries Agra on 10th March 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

आगरा

Agra News: Holi Milan Samaroh was celebrated with great enthusiasm by Agrawal Sangathan Rambagh…#agranews

आगरालीक्स…होरी मैं तो खेलू सांवरिया के संग…खूब उड़े रंग, चंदन और फूलों...

आगरा

Agra News: Jila Maheshwari Sabha celebrated Holi Milan by honoring the elderly…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होली मिलन पर हुआ रसिया का आयोजन. जिला माहेश्वरी सभा...

आगरा

Agra News: Lathmar Holi was celebrated in Shri Khatu Shyam Ji temple under Shri Shyam Falgun Festival…#agranews

आगरालीक्स…आगरा का श्रीखाटू श्याम मंदिर बना बरसाना, जमकर बरसीं लाठियां, छिड़े फाग...

error: Content is protected !!