आगरालीक्स …Agra News : आगरा में टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा की सुसाइड मामले में अरेस्ट पत्नी बोली शादी के बाद किसी से अफेयर नहीं था, प्रिया ने जिंदगी में जहर घोल दिया। ( Agra News : No Affair after marriage says TCS Manager Manav Sharma wife Nikita, Wife & Father in Law send to Jail#Agra)
आगरा के डिफेंस कॉलोनी सदर के रहने वाले 29 साल के मुंबई में टीसीएस में रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने 24 फरवरी को अपने घर पर सुसाइड कर लिया था, सुसाइड करते समय गले में फंदा डालकर वीडियो बनाया था इसमें पत्नी और ससुरालीजनों से तंग आने की बात कही थी। इस मामले में मानव शर्मा की पत्नी निकिता सहित ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज किया गया था, पुलिस ने मानव शर्मा की सास और साली को 13 मार्च को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था। चार अप्रैल को पत्नी निकिता शर्मा और ससुर निपेंद्र शर्मा को अहमदाबाद से अरेस्ट कर लिया गया। दोनों को जेल भेज दिया है। मानव शर्मा की 30 जनवरी 2024 को बरहन की रहने वाली निकिता शर्मा से शादी हुई थी।
निकिता बोली, शादी के बाद नहीं था किसी से अफेयर
पुलिस पूछताछ में निकिता ने बताया कि उसका शादी के बाद किसी से कोई अफेयर नहीं था जिस तरह से कोई भी लड़की शादी के बाद अपने पति को पुरानी जिंदगी के बारे में नहीं बताती है तो उसने भी नहीं बताया था। फरवरी में प्रिया के इंस्टाग्राम से उसके पति मानव को मैसेज आया और निकिता के अफेयर के बारे में बताया इसके बाद दोनों के बीच रार होने लगी। यह सब बात उसने मानव के माता पिता को भी बताया था। मानव डिप्रेशन में था और सुसाइड का प्रयास भी कर चुका था। दोनों ने अलग होने की बात भी कर ली थी।
23 फरवरी के बारे में भी बताया
निकिता ने पुलिस को 23 फरवरी के बारे में भी बताया, कहा कि निकिता को उसके घर बरहन छोड़ने के लिए मानव आया था, निकिता के पिता की तबीयत खराब होने पर उनके लिए दवा लेकर आया और दवा दी। इसके बाद चला गया। 23 फरवरी को सुसाइड करने से पहले उसने व्हाटस एप कॉल की, उसने मानव की बहन को भी बताया वह दिल्ली में थी उन्होंने कहा कि मानव से बात हो गई है वह ऐसा कुछ नहीं करेगा। निकिता ने कहा कि उसे 112 नंबर पर कॉल करनी चाहिए थी जिससे मानव बच जाता, हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करने लगे थे।
व्हाटएप कॉल से पकड़ी गई निकिता
निकिता ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 28 फरवरी को मानव शर्मा का वीडियो वायरल होने के बाद वह पिता के साथ दीवानी आई, प्रयागराज गए और हाईकोर्ट में याचिका की, यहां से मथुरा चले गए। इसके बाद धौलपुर, कैलादेवी के दर्शन किए। इसके बाद निपेंद्र शर्मा अपने दोस्त के घर अहमदाबाद चले गए वहां किराए पर एक कमरा ले लिया। खाना खाने के लिए दोस्त के घर जाते थे, निकिता का कहना है कि उसके माता पिता को क्यों अरेस्ट किया गया उन्होंने कुछ नहीं किया है।