Agra News : No NOC issue for boring for commercial use in Nagar Nigam region in Agra #agra
आगरालीक्स… आगरा में शहरी क्षेत्र में व्यावसायिक उपयोग के लिए बोरिंग करने पर रोक, 300 फीट नीचे पहुंचा भूगर्भ जल।
भूगर्भ जल का लगातार दोहन हो रहा है, लेकिन वाटर रीचार्ज करने पर विशेष जोर नहीं दिया जा रहा है। इससे जिले के 11 ब्लॉक अतिदोहित श्रेणी में आने के बाद नगर निगम सीमा में भी भूगर्भ जल का स्तर नीचे पहुंच गया है। इसे देखते हुए भूगर्भ जल विभाग ने कदम उठाए हैं।
नगर निगम सीमा में व्यावसायिक उपयोग के लिए बोरिंग करने पर रोक
व्यावसायिक उपयोग के लिए बोरिंग करने के लिए भूगर्भ जल विभाग से एनओसी लेने की जरूरत होती है। शिवम द्विवेदी, सीनियर हाइड्रोलॉजिस्ट भूगर्भ जल विभाग का मीडिया से कहना है कि व्यावसायिक उपयोग के लिए शहरी सीमा में बोरिंग के लिए एनओजी जारी नहीं की जाएगी, इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।