Agra News : Notice issued to Simpkins School primary wings #agra
आगरालीक्स….. आगरा के सिंपकिंस स्कूल की तीन शाखाओं में छापा। जानें पूरा मामला।
नगर शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री पोर्टल और शासन स्तर पर सिंपकिंस स्कूल की प्राइमरी शाखा शाहगंज, जयपुर हाउस और दुष्यंत नगर की शिकायत की गई थी, इसमें कहा गया था कि कक्षा पांच तक की स्कूल को मान्यता है और कक्षा छह से आठ तक के छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। इसके साथ ही शिक्षा के अधिकार का पालन भी नहीं हो रहा है।
पुलिस के साथ पहुंची टीम
सिंपकिंस स्कूल की तीनों शाखा में पुलिस के साथ पहुंचे नगर शिक्षा अधिकारी ने जांच की, टीम को कक्षा चलती नहीं मिली। संचालक को नोटिस दिया गया है कि एक अप्रैल से कक्षा छह से आठ तक के छात्रों की पढ़ाई कराई गई तो स्कूल सीज कर दिया जाएगा। इस मामले में स्कूल के संचालक विजय कोहली का कहना है कि कक्षा छह से आठ तक की मान्यता के लिए आवेदन किया है, अभी स्कूल में कक्षा पांच तक की ही पढ़ाई चल रही है।