Agra News: Now go from Agra to Ayodhya by helicopter. Also have an aerial view of the Ram temple. Know the fare and other information…#agranews
आगरालीक्स…आगरा से अब अयोध्या हेलीकॉप्टर से जाइए. राममंदिर के हवाई दर्शन भी कीजिए. जानें किराया और कैसे मिलेगी 40 प्रतिशत की छूट…
आगरा से अब लोग हेलीकॉप्टर के जरिए अयोध्या जा सकते हैं. यही नहीं हेलीकॉप्टर के जरिए वह श्रीराम मंदिर के हवाई दर्शन भी कर सकेंगे. यह सुविधा लोगों के लिए आज से शुरू कर दी गई है. राजस एरो स्पोर्टस एण्ड एडवेंचर प्रालि द्वारा हेली सेवाएं अयोध्या से संचालन एवं प्रबंधन (ओएनएम) मॉडल पर किया जा रहा है, जिसमें 05 यात्रियों की क्षमता वाले विमान से राम मन्दिर हवाई दर्शन, अयोध्या से गोरखपुर, गोरखपुर से अयोध्या, अयोध्या से बनारस, बनारस से अयोध्या, अयोध्या से लखनऊ, लखनऊ से अयोध्या, अयोध्या से प्रयाग राज, प्रयाग राज से अयोध्या, अयोध्या से मथुरा, मथुरा से अयोध्या, अयोध्या से आगरा, आगरा से अयोध्या तक की यात्रा हेतु हवाई सुविधा प्रदान की जायेगी.
जानिए क्या होगा किराया
संस्थान द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रति व्यक्ति अयोध्या से आगरा और आगरा से अयोध्या के लिए रू0 45135 एक तरफ का किराया निर्धारित किया गया है. इसके अलावा राम मन्दिर हवाई दर्शन के लिए 4130 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. किराये में मूल किराये से 40 प्रतिशत छूट देते हुए 18 प्रतिशत जीएसटी समाहित की गई है. संस्थान द्वारा अवगत कराया गया है कि यात्रा के दौरान प्रति व्यक्ति अधिकतम सामानः 05 किग्रा तक का ले जाया जा सकता है तथा बुकिंग के 60 घंटे तक पहले आओ— पहले पाओ के आधार पर 40 प्रतिशत की छूट लागू होगी और 60 घंटे से अधिक होने पर बिना किसी छूट के पूरी दरें लागू होंगी.