आगरालीक्स…आगरा में नये मेयर और पार्षदों के शपथ ग्रहण की तारीख घोषित. आगरा सहित 17 नगर निकायों के लिए इस दिन होगा शपथ ग्रहण

हाल ही में यूपी में संपन्न हुए 17 नगर निकाय चुनावों के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तारीखें घोषित कर दी गई हैं. आगरा सहित सभी 17 नगर निकाय चुनावों के गठन की अधिसूचना जारी कर दी गई हैं. यूपी में 26 व 27 मई को शपथ ग्रहण समारोह होगा. इन दोनों दिनों में से किसी एक दिन आगरा की नई मेयर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शपथ लेंगे.
बता दें कि आगरा नगर निगम में मेयर पद की सीट भाजपा की हेमलता दिवाकर ने जीत हैं तो वहीं 100 वार्डों में से 58 पार्षद भाजपा, 27 बसपा, 11 निर्दलीय, 3 सपा और 1 कांग्रेस के जीते हैं.