आगरालीक्स…आगरा के गढ़ी रामी में ओकेंद्र राणा ने फिल्मी स्टाइल में गाड़ियों के काफिले के साथ ली एंट्री. क्षत्रियों को दिलाई शपथ—2027 के चुनाव में सपा को नहीं देंगे वोट…रामजीलाल सुमन के लिए कही ये बात
आगरा के एत्मादपुर में राणा सांगा जयंती पर गढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान रैली में क्षत्रियों का रैला उमड़ पड़ा है. भीड़ आने का क्रम अभी भी जारी है. हालांकि पुलिस ने इनको रोकने के लिए जगह—जगह पहरा लगा दिया है. एत्मादपुर से लेकर हाइवे और एमजी रोड पर पुलिस की कड़ी चौकसी है. एक अनुमान के अनुसार गढ़ी रामी में अब तक 80 हजार से 1 लाख क्षत्रियों का जमावड़ा हो गया है. करणी सेना भारत के राष्ट्रीयअध्यक्ष वीर प्रताप सिंह उर्फ वीरू भैया हेलीकॉप्टर से सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. करणी सेना ने ऐलान किया है कि अगर शाम 5 बजे तक सांसद रामजीलाल सुमन ने माफी नहीं मांगी तो उनके आवास के लिए कूच किया जाएगा.

फिल्मी स्टाइल में ओकेंद्र राणा की एंट्री
गढ़ी रामी में क्षत्रिय करणी सेना वरिष्ठ युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा की भी एंट्री हो गई है. रक्त स्वाभिमान रैली में ओकेंद्र राणा ने फिल्मी स्टाइल में गाड़ियों के काफिले के साथ एंट्री ली है. मंच पर पहुंचते ही ओकेंद्र राणा ने सभी क्षत्रियों को एकजुट होने का आहवान किया और 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट न देने की शपथ दिलाई है. इसके अलावा ओकेंद्र राणा ने मांग की है कि सांसद रामजीलाल सुमन की सदस्यता समाप्त हो और इनके आवास पर बुलडोजर का एक्शन हो.
5 बजे तक माफी नहीं मांगी तो करेंगे कूच
सभा में यह ऐलान किया जा चुका है कि अगर शाम 5 बजे तक सांसद रामजीलाल सुमन ने माफी नहीं मांगी तो उनके आवास के लिए कूच कर लिया जाएगा. हालांकि आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन का आवास इस समय छावनी बना हुआ है. एमजी रोड पर संजय प्लेस स्थित एचआईजी फ्लैट्स को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. एक किलोमीटर के दायरे में काफी फोर्स तैनात की गई है. सांसद के आवास पर पीएसी के साथ ही पर्सनल सिक्योरिटी भी तैनात हे. वहीं एत्मादपुर के गढ़ी रामी से सांसद आवास तक आने वाले हर रास्ते पर जगह—जगह बैरियर लगाकर सुरक्षा की जा रही है. इसके अलावा बैरियल लगाने के साथ ही रामजीलाल सुमन के यहां आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकार्ड दर्ज किया जा रहा है. सम्मेलन के दौरान सांसद के आवास की इस समय थ्री लेयर सुरक्षा है.

