आगरालीक्स…आगरा में एक घंटे की बारिश ने आधे शहर को डुबो दिया….गर्मी से तो राहत मिली लेकिन जलभराव और जाम ने उसके बाद किया बुरा हाल…देखें फोटोज
आगरा में पिछले कई दिनों से उमसभरी गर्मी की मार झेल रहे लोगों को आज बारिश ने राहत देने का काम किया है.. करीब एक घंटे तक आगरा में झमाझम बारिश हुई है, हालांकि इस बारिश से पूरी तरह से उमस से तो राहत नहीं मिली है लेकिन बारिश ने मौसम जरूर सुहाना कर दिया. शाम को भी हल्की बूंदाबांदी होती रही.
ये तो हुई गर्मी से राहत की बारिश की बात, लेकिन अब जरा इस बारिश के कारण शहर का जो बुरा हाल हुआ है वह उन लोगों के दावों की पोल खोलता है जो कहते हैं कि हमारा शहर स्मार्ट है. एक घंटे की बारिश ने आधे शहर को डुबो दिया. कई जगह तो जलभराव की स्थिति काफी ज्यादा दिखाई दी. स्ट्रेची ब्रिज के नीचे पानी इतना भरा हुआ था कि बस और ट्रैक्टर आधे डूब गए. कई कॉलोनियों में बारिश का पानी घरों में घुस गया. इसके अलावा एमजी रोड, नगर निगम के सामने, सूरसदन, राजा की मंडी, लंगड़े की चौकी, यमुना किनारा, बिजलीघर ऐसे इलाके रहे जहां पानी ज्यादा भर गया.
बारिश के बाद लोगों को इस जलभराव और जाम ने खूब परेशान किया. एमजी रोड हो या फिर हाइवे, मुख्य मार्ग हों या फिर चौराहे, हर ओर जाम की स्थिति काफी गंभीर दिखाई दी. शाम तक जाम की स्थिति बनी रही.