आगरालीक्स…आगरा में घेवर का एक पीस 1000 रुपये का. रक्षाबंधन पर 17 वैरायटियों में घेवर की मिठास बढ़ाएगी भाई—बहन का प्यार…
आगरा में रक्षाबंधन पर्व पर स्पेशल मिठाई घेवर की खासी डिमांड है. शहर के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े मिष्ठान्न विक्रेताओं के यहां इस समय खूब घेवर बनाया जा रहा है और इसकी बिक्री भी खूब हो रही है. हर बार की तरह दुकानदारों द्वारा आगरावासियों के लिए कुछ स्पेशल किया जाता है और इस बार आगरावासियों के लिए गोल्डन घेवर मिल रहा है. यानी की सोने की परत से बना हुआ घेवर. जैसा इसका नाम और वैसे इसके दाम और पैकिंग.
इस बार 31 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा, इसको लेकर आगरा में अभी से मिठाइयों की दुकानों पर आपको घेवर की खुशबू और टेस्ट मिल जाएगा. आगरा में इस बार रक्षाबंधन पर 15 से 20 हजार रुपये किलो तक का घेवर कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है. आगरा के कमला नगर, नेहरू नगर और फतेहाबाद रोड स्थित ब्रज रसायनम पर एक पीस घेवर की कीमत एक हजार रुपये है. ब्रज रसायनम के मालिक उमेश गुप्ता का कहना है कि आगरा में घेवर खाने के शौकीनों के लिए हमेशा नया कुछ करते रहते हैं. इस बार हमारे यहां घेवर की 17 वैरायटियां उपलब्ध हैं जिनका टेस्ट आपको बहुत पसंद आएगा. सोने की परतें वाला घेवर सबसे खास है जिसकी कीमत एक पीस की एक हजार रुपये है. वहीं इसके अलावा चिलगोजा के घेवर का टेस्ट भी मिलेगा. पिस्ता घेवर भी खास है.