आगरालीक्स…Agra News : हर 22 में से एक महिला को ब्रेस्ट कैंसर का खतरा, कैसे जांच करें, एसएन में आयोजित की गई गोष्ठी। ( Agra News : One woman in 22 have risk of breast cancer)
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के रेडियोथैरेपी विभाग द्वारा ‘ब्रेस्ट कैंसर जागरुकता कार्यक्रम’ का आयोजन नर्सिंग कॉलेज में, बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट के लिए किया गया। विभागाध्यक्ष रेडियोथिरेपी डॉ. सुरभि गुप्ता ने बताया कि अक्टूबर का माह स्तन कैंसर माह के रूप में मनाया जाता है। बीएससी नर्सिंग स्टूडेंटस को स्तन कैंसर के लक्षणों एवं इससे बचाव के बारे में जागरुक करने किया। वीडियो के माध्यम से स्वतः स्तन कैंसर के परीक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग क्लिनिक जल्द शुरू करने के लिए कहा।
कैंसर सर्जन डॉ. वरुण अग्रवाल द्वारा बताया गया कि स्तन कैंसर हर चार महिलाओं में से एक महिला स्तन कैंसर से ग्रसित हो रही है एवं हर आठ ग्रसित महिलाओं में से एक महिला इसकी बजह से मौत का षिकार हो रही है। 22 महिलाओं में से एक महिला को उसके पूरी जीवन में स्तन कैंसर होने की संभावना रहती है।उन्होंने बताया अब स्तन कैंसर एक अलार्मिंग अवस्था में आ चुका है इसलिए सभी को इसके बारे में जागरूक होना अनिवार्य है।