आगरालीक्स .. आगरा के डॉ. सारस्वत होम्योपैथिक क्लीनिक एंड रिसर्च सेंटर में इलाज से आगे के दो कदम, मरीज की बीमारी जड़ से खत्म हो जाए, बार बार परेशानी ना हो, यह देखने को मिलेगा। दंत रोग का भी इलाज सेंटर में होगा।
एंथम आगरा के आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 15 सिकंदरा में रविवार को डॉ. सारस्वत होम्योपैथिक क्लीनिक एंड रिसर्च सेंटर का शुभारंभ पदमश्री डॉ. आरएस पारीक ने किया। सेंटर के निदेशक प्रो. कैलाश चंद्र सारस्वत अपने बेटे होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. श्रेय सारस्वत के साथ मिलकर होम्योपैथी से हर मर्ज के इलाज, उसकी डायग्नोसिस, कैसे बीमारी को जड़ से खत्म किया जाए।
जिन लोगों को बार बार सर्दी जुकाम होता है, उन्हें बीमारी बार बार ना हो। घुटने के दर्द, पेट की समस्या से लेकर पथरी के इलाज पर काम करेंगे। उनकी पुत्रवधु डॉ. रुचि सारस्वत दंत चिकित्सक हैं, वे दंत रोग से पीड़ित मरीजों को परामर्श देंगी साथ ही बच्चों को दंत रोग ना हो इसके लिए जागरूक करेंगी। सेंटर के शुभारंभ पर गीता सारस्वत सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर मौजूद रहे।