Woman dies after getting trapped in generator in band…#etahnews
Agra News: Passengers crowd at bus stands and railway stations…#agranews
आगरालीक्स…आईएसबीटी पर बस के इंतजार को लगी लोगों की भीड़. त्योहार मनाकर जाने लगे लोग. बसों से लेकर ट्रेनें तक हाउसफुल. देखें वीडियो
होली का त्योहार मनाकर अब लोग लौटने लगे हैं. सोमवार से सभी कंपनियां, फैक्ट्री, कारखाने, आफिस खुल रहे हैं…ऐसे में होली की छुट्टियों पर अपने घर आए लोग आज वापस जाते हुए दिखाई दिए. आगरा के आईएसबीटी पर लोगों की जबर्दस्त भीड़ दिखाई दी. अंदर बस स्टैंड से लेकर बाहर हाइवे तक लोग बसों का इंतजार करते हुए देखे गए. बस स्टैंड से जो भी बस जा रही थी वो फुल जा रही थी. ऐसे में लोग हाइवे पर खड़े होकर दिल्ली, हरियाणा जाने वाली बसों का इंतजार करते हुए देखे गए.
ट्रेनों में भी भीड़
बसों के अलावा ट्रेनों से जाने वालें लोगों की भीड़ भी रेलवे स्टेशनों पर दिखाई दी. आगरा का कैंट स्टेशन हो या फिर फोर्ट, टूंडला हो या फिर ईदगाह या राजा की मंडी. यहां रविवार को अन्य दिनों की अपेक्षा यात्रियों की काफी भीड़ दिखाई दी. आने और जाने वाली ट्रेनें पहले से ही फुल चल रही थीं. जिन लोगों ने पहले से ही रिजर्वेशन करा रखा था और जिनकी सीट कंफर्म थी वो ही अच्छी तरह से अपने गंतव्य पर जा रहे थे लेकिन जिन लोगों ने रिजर्वेशन नहीं करा रखा था, वो लोग भीड़ के साथ 2एस और जनरल डिब्बों में जाते हुए दिखाई दिए.