Agra News: Payal Rohatgi worshiped with Sangram Singh in 850-year-old Shiva temple before marriage in Agra
आगरालीक्स…आगरा पहुंची पायल रोहतगी. कल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह के साथ लेंगी सात फेरे. आज 850 साल पुराने शिव मंदिर में की पूजा…देखें फोटोज
चर्चित शो लॉकअप फेम अभिनेत्री पायल रोहतगी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह के साथ आगरा में शादी करने जा रही हैं. वे आगरा के जेपी होटल में शनिवार यानी 9 जुलाई को सात फेरे लेंगी. पायल रोहतगी और संग्राम सिंह शादी के लिए आज आगरा पहुंच गए. होटल जेपी पैलेस में उनका शानदार वेलकम किया गया. यहां कपल का फोटोशूट भी किया गया. पायल रोहतगी ने शुक्रवार को संग्राम सिंह के राजपुर चुंगी स्थित 850 साल पुराने राजेश्वर मंदिर में पूजा की. यहां उन्होंने भगवान शिव की आराधना की और उनका जलाभिषेक किया. शनिवार को शादी है, जिसमें सिर्फ 50 लोगों को ही बुलाया गया है. हालांकि इसके अलावा मुंबई और दिल्ली में रिसेप्शन भी दिया जाएगा.
हल्दी की रस्म हुई
होटल जेपी पैलेस में ही पायल रोहतगी की आज हल्दी की रस्म हुई. इसके अलावा मेहंदी और तमाम रस्में भी आज ही पूरी की गईं. पायल रोहतगी ने बताया कि वह शादी हिंदू रीति रिवाजों के साथ करना चाहती हैं.
आगरा में कई सारे मंदिर, इसलिए चुना आगरा
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पायल रोहतगी ने बताया कि आगरा जाना जाता है ताजमहल के लिए लेकिन आगरा में बहुत सारे मंदिर भी हैं, जिनके बारे में हम नहीं जानते. आगरा में लोग हिन्दू मंदिरों के बारे में जानें, इसीलिए मैं वहां शादी कर रही हूं. यह शादी बेहद सिक्योरिटी से लैस एरिया में होगी, सिर्फ कोड वाले सदस्य की ही वेडिंग एरिया में एंट्री की अनुमति होगी.