Agra News : Agra’s Dheerendra, Sudarshan and Vanshika will play
Agra News: People danced on the live performance of Anoop Jalota at Surasadan in Agra….#agranews
आगरालीक्स….आगरा में सजी भजन सम्राट अनूप जलोटा की भजन संध्या. ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन..सुनकर झूम उठे शहरवासी
आगरा में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपनी सुरमयी भजन संध्या से ऐसा समा बांधा कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. सूरसदन में दर्शकों की मांग पर जब उन्होंने ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन की प्रस्तुति दी तो श्रोता झूम उठे. इसके बाद उन्होंन मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो की प्रस्तुति देकर हर किसी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. झीनी रे झीनी और राम चरण सुखदाई सुनाकर उन्होंने भगवान की आराधना की तो वहीं जग में सुंदर हैं दो नाम…चाहे कृष्ण कहो या राम भजन सुनाया जिस पर काफी देर तक तालियां बजती रहीं. लखनऊसे आईं कथक नृत्यांगना सुनयना ने भजनों पर कथक प्रस्तुत कर समां को और खूबसूरत बना दिया.
जैन सोशल ग्रुप की ओर से आयोजित भजन संध्या में कुलपति प्रो. आशु रानी, डॉ. रीवि सभरवाल, डॉ. ज्ञान प्रकाश, गजल गायक सुधीर नारायण, रीनेश मित्तल, अशोक गोयल को अवार्ड से सम्मानित भी किया गया. अध्यक्षता सुरेशचंद्र गर्ग ने की तो वहीं स्वागत आदर्श नंदन गुप्त ने. संचालन निशिराज ने किया.