Agra News: People spread colors on canvas in Agra. An attempt was made to take it out of the mobile world and connect it with art…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में लोगों ने केनवास पर बिखेरे रंग. मोबाइल की दुनिया से बाहर निकालकर कला से जोड़ने का किया प्रयास
कला साधना आर्ट एवं केलिग्राफी स्टूडियो सदर बाज़ार आगरा की डायरेक्टर “डॉ. रूपाली खन्ना ” ने बताया कि आजकल लोग मोबाइल की वजह से एक दूसरे से मिल भी नहीं पाते हैं. ऐसे में इस इवेंट के माध्यम से कई लोगों को नए दोस्त बनाने का अवसर मिला. यहां ईको फ्रेंडली तरीके से लोगों ने पेंटिंग की और एक नया गुर सिखा.
आर्टफुल बाइट नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में ऐसे लोगों ने हिस्सा लिया जो किसी भी तरह से पेंटिंग की कला नहीं जानते हैं. लोगों को डिजिटल की दुनिया से बाहर निकालकर उन्हें कला से जोड़ने का प्रयास किया गया. पूरी तरह से इको फ्रेंडली इवेंट में लोगों ने अपने दोस्तों और बच्चों के साथ हिस्सा लिया. यहां सबने केनवास पेंटिंग बनाई!
टीम की सदस्या मरियम ने बताया कि यह एक बेहद शानदार कॉन्सेप्ट है. जिन लोगों को पेंटिंग नहीं आती है, उन्होंने भी यहां अपना हाथ आजमाया. नतीजे बेहद शानदार रहे. एक प्रतिभागी ने कहा कि उन्होंने आगरा में पहली बार कोई ऐसा इवेंट देखा है. यहां पेंटिंग सीखने के साथ ही नए दोस्त भी बने हैं. एक अन्य महिला ने कहा कि आगरा में इस तरह के इवेंट से शहर के लोगों को बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है.