Agra News: People staged a sit-in in ADA office after receiving the notice to break the house…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में लोगों ने दिया एडीए आफिस में धरना. आरोप—एडीए ने दिया है 450 पक्के मकानों को तोड़ने का नोटिस.. जानिए पूरा मामला
किसान मजदूर संघर्ष समिति की ओर से दहतोरा निवासियों ने सोमवार को एडीए आफिस में धरना दिया. कई घरों की महिला व पुरुष ने एडीए के खिलाफ आवाज उठाई है. धरना दे रहे लोगों का कहना है एडीए के अधिकारी उनके घरों पर जाकर उनके पक्के घरों को तोड़ने की धमकी दे रहे हैं. धरना दे रहे महिला व पुरुष के मुताबिक पूर्व में भी एडीए ने धरना दे रहे लोगों को पक्के मकान ना टूटने का आश्वासन दिया था लेकिन इस बार फिर से नोटिस दिए गए हैं.
धरना देने आए लोगों ने एडीए पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके आधार कार्ड यह कहकर मगाएं थे कि आप लोगों के मकान नहीं टूटेंगे कोई दूसरा रास्ता जरूर निकालेंगे, परंतु आधार कार्ड लेते ही एडीए ने ही मकानों को तोड़ने के आदेश दिए हैं. वही एडीए का कहना है कि यह जमीन एडीए की है. लगभग 450 परिवारों के पक्के मकान टूटने से गरीब परिवारों में एडीए के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.
गरीब वर्ग के मजदूरों को न्याय दिलाने पहुंचे सांसद राजकुमार चाहर ने एडीए BC व कमिश्नर से वार्ता की और गरीब मजदूर वर्ग के मकानों को ना टूटने का आश्वासन दिलाया. इस पर गरीब मजदूर वर्ग के 450 दोनों को परिवारों को जब यह आश्वासन मिला कि नहीं टूटेंगे उनके आशियाने तब जाकर उन्होंने सांसद राजकुमार चाहर का आभार व्यक्त करते हुए धरना समाप्त किया.