आगरालीक्स…आगरा में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया जीएसटी कार्यालय के अधिकारी का निजी बाबू. एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा
आगरा की एंटी करप्शन टीम ने आज शाम को जीएसटी कार्यालय के अधिकारी के निजी बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है. आरोपी बाबू का नाम मनीष है और वह पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है.
इधर एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया. मामले में आरोपी बाबू के खिलाफ एंटी करप्शन टीम द्वारा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.