Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News : PM Modi lay foundation stone of 1400 passenger capacity new civil enclave on 20th October#Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में खेरिया एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का पीएम नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे शिलान्यास, फ्लाइट की संख्या बढ़ेगी। आगरा हैदराबाद फ्लाइट लगभग फुल।
आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर 1400 यात्रियों की क्षमता का नया सिलि एन्क्लेव 343 करोड़ रुपये से बनेगा। इसका शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर का शिलान्यास करेंगे। जनवरी 2025 तक नए सिविल एन्क्लेव का काम शुरू हो जाएगा। ( Agra News : PM Modi lay foundation stone of 1400 passenger capacity new civil enclave on 20th October)
1400 यात्रियों की होगी क्षमता
अभी खेरिया एयरपोर्ट से चार शहरों के लिए फ्लाइट है, अभी हाल ही में शुरू हुई आगरा हैदराबाद फ्लाइट में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है कई और शहरों के लिए भी आगर से फ्लाइट शुरू करने की मांग की जा रही है। इसे देखते हुए आगरा में 1400 यात्रियों की क्षमता वाले सिविल एन्क्लेव का निर्माण शुरू किया जा रहा है। इसमें 350 कार की पार्किंग, 25 वीआईपी वाहन और पांच बस की पार्किंग होगी। 2027 तक काम पूरा होगा।