आगरालीक्स…आगरा में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा. स्वागत भी हुआ लेकिन तभी कुछ हुआ ऐसा कि दूल्हा समेत सभी बाराती भाग खड़े हुए…
आगरा के बाह में शादी समारोह में ऐसे हालात पैदा हो गए कि दूल्हा समेत सभी बाराती भाग खड़े हुए. बारात भी चढ़ चुकी थी और बारौठी की तैयारी हो रही थी कि तभी पता चला कि यह दूल्हे की दूसरी शादी है.पहली पत्नी का पिता पुलिस को लेकर वहां आ धमका जिसके बाद सभी बाराती दूल्हा सहित भाग निकले.
दिल्ली के रहने वालीे इस युवक की शादी फिरोजाबाद के नगला खंगर के मड़वा गांव की रहने वाली युवती से तय हुई थी. युवती के परिजनों ने बाह के गढ़ा पचौरी स्थित वाटिका से शादी कर रहे थे. सोमवार की शाम को दूल्हा और बाराती शादी के लिए पहुंच गए. धूमधाम से बारात निकली और बारौठी की तैयारी होने लगी. तभी वहां दूल्हे की पहली पत्नी का पिता थाने की पुलिस को लेकर यहां आ धमका. पुलिस को देख दूल्हा समेत बाराती भाग खड़े हुए.
दूल्हा बना युवक दूसरी शादी कर रहा था. उसकी पहली शादी इटावा की रहने वाली युवती से हुई थी और दोनों के एक बच्चा भी है.विवाद की वजह से पत्नी मायके में रह रही थी. इधर युवक पहली शादी को छुपा कर दूसरी शादी कर रहा था. पुलिस का कहना है कि दूसरी शादी की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे लेकिन वहां कोई नहीं मिला है.