आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में समाज सेविका युवती ने युवक को डेट पर बुलाया, वहां पहले से पुलिस मौजूद थी अरेस्ट कर लिया। जानें पूरा मामला। ( Agra News : Police caught man sending massage to social worker woman of Delhi#Agra )
दिल्ली की रहने वाली समाज सेविका युवती को चार महीने से युवक परेशान कर रहा था उसके व्हाटस एप और फेसबुक पर मैसेज कर दोस्ती कर दबाव बना रहा था। आरोप है कि वह युवती को अश्लील मैसेज कर दोस्ती का दबाव बनाने लगा, कई बार मना करने के बाद भी वह नहीं माना तो समाजसेविका ने उसे पकड़वाने की प्लानिंग की।
डेट पर बुलाया, पुलिस ने दबोच लिया
समाजसेविका युवती को युवक आगरा बुला रहा था उसे पकड़वाने के लिए युवती भी तैयार हो गई, युवक के डेट पर बुलाने पर आगरा आ गई। आगरा की सदर पुलिस को भी पूरा प्रकरण बता दिया। पुलिस पहले से सादा ड्रेस में तैनात थी, युवती के साथ डेट के लिए सेवला जाट निवासी युवक पहुंचा, पुलिस ने उसे पकड़ लिया।