आगरालीक्स…आगरा में गर्ल्स कॉलेज—स्कूलों के पास पुलिस ने की चेकिंग. कॉलेज के आसपास चक्कर काट रहे बाइक सवार युवाओं से पूछी वजह. चालान भी काटे
आगरा पुलिस के निशाने पर इस समय लड़कियों के कॉलेज और स्कूलों के बाहर चक्कर काटने वाले युवा हैं. थाना सदर क्षेत्रमें पुलिस ने कॉलेज के आसपास चक्कर काट रहे बाइक सवार युवाओं को रोका और उनसे घूमने का कारण पूछा. इस दौरान चेकिंग भी की गई और कई बाइक सवारों के कागज पूरे न होने पर चालान भी काटे. वहीं पुलिस को देख कई बाइक सवार युवा दूर से ही निकल गए.
हाल ही में कॉलेज की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस पर पुलिस ने चार शोहदों को अरेस्ट भी किया था. इस घटना के बाद से पुलिस ने लड़कियों के स्कूल व कॉलेजों के बाहर चेकिंग करना शुरू कर दिया है. एंटी रोमियो पुलिस द्वारा शोहदों पर नजर रखी जा रही है.