Agra News: Police encounter with miscreant at Agra’s Poiya Ghat…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के पोइया घाट पर पुलिस की बदमाश से मुठभेड़. गोली लगने से घायल हुआ बदमाश. इन घटनाओं में शामिल था यह बदमाश
आगरा में आज सुबह पुलिस की कुख्यात बदमाश श्याम सुंदर की मुठभेड़ हो गई. दयालबाग के पोइया घाट पर हुई मुठभेड़ बदमाश श्याम सुंदर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि न्यू आगरा पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि बदमाश श्याम सुंदर न्यू आगरा में मूव कर रहा है. इस पर पुलिस ने पोइया घाट रोड के पास उसे घेर लिया. वह बाइक से जा रहा था. पुलिस को देख बदमाश ने पीछे लौटने के लिए तमंचे से फायर किया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की तो बदमाश के पैर में गोली लग गई. गोली लगने के बाद बदमाश जमीन पर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया.
इन मामलों में था शामिल
कुख्यात बदमाश श्याम सुंदर के खिलाफ थाना न्यू आगरा और थाना ट्रांस यमुना व थाना खंदौली में भी केस दर्ज हैं. खंदौली में उसने फायरिंग की थी. वहीं उसके खिलाफ धारा 307 का मुकदमा भी दर्ज है. न्यू आगरा में भी पिछले दिनों हुई लूटपाट में वह शामिल था. पुलिस ने श्याम सुंदर पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. उसके पकड़े जाने के बाद कई आपराधिक घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है. बदमाश के कब्जे से एक बाइक, एक तमंचा, तीन खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस के अलावा लूटपाट के तीन हजार रुपये मिले हैं.