आगरालीक्स… आगरा के दयालबाग में पीएसी के साथ पुलिस फोर्स पहुंचा, बुलडोजर से गेट तोड़ने के बाद सत्संगियों ने दोबारा गेट लगा दिए थे। गांवों में भी पंचायत चल रही है।
आगरा में राधा स्वामी सत्संग सभा, दयालबाग पर रास्ते, खेल के मैदान, नहर पर कब्जा करने, गेट लगाने के आरोप में थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम ने शनिवार को बुलडोजर चलाया था। छह घंटे चली कार्रवाई में छह गेट तोड़ दिए थे। दोपहर में कार्रवाई करने के बाद टीम लौट गई। इसके कुछ देर बाद ही सत्संगियों ने टेनरी के रास्ते पर बने गेट को दोबारा लगा दिया। इस मामले में राधा स्वामी सत्संग सभा, दयालबाग के सदस्यों के खिलाफ थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
शाम को पुलिस फोर्स और पीएसी के जवान पहुंचे
रविवार सुबह शांति रही, सत्संगी भी दिखाई नहीं दिए। ग्रामीणों ने भी सत्संगियों पर अपनी जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाए हैं ऐसे में शाम को ग्रामीणों की पंचायत शुरू हुई। राधा स्वामी सत्संग सभा के सदस्यों की भी आवाजाही बढ़ गई। शाम चार बजे के बाद पुलिस फोर्स और पीएसी के जवान भी पहुंच गए हैं।
बुलडोजर के सामने खड़े हुए लोग, गेट पर पुलिस को रोका
राधा स्वामी सत्संग सभा, दयाबाग द्वारा कब्जाई जमीन को मुक्त कराने के लिए बुलडोजर के साथ पहुंचे पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों को सत्संगियों ने रोक दिया। गेट के सामने खड़े हो गए, बुलडोजर को चलने नहीं दे रहे हैं। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात है।