Monday , 17 March 2025
Home बिगलीक्स Agra News : Police project Shyam Bohra as betting Mafia, Shyam Bohra was acquitted due to lack of evidence#gra
बिगलीक्स

Agra News : Police project Shyam Bohra as betting Mafia, Shyam Bohra was acquitted due to lack of evidence#gra

आगरालीक्स …Agra News : .आगरा में सट्टा माफिया बताकर श्याम बोहरा पर पुलिस ने कार्रवाई की लेकिन उसे कोर्ट से सजा नहीं दिला पाई, साक्ष्य के अभाव में श्याम बोहरा बरी।


आगरा के ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले श्याम बोहरा सात जुलाई 2018 को मुकदमा दर्ज किया गया था, थाना छत्ता में दर्ज किए गए मुकदमे में आरोप लगाए थे कि चेकिंग के लिए पुलिस ने श्याम बोहरा को यमुना किनारा मार्ग पर रोका था, उसने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इससे कुछ दिन पहले पुलिस ने श्याम बोहरा को एसटीएफ ने नोएडा की एक पॉश सोसाइटी के फ्लैट से पकड़ा था आरोप लगाए थे कि श्याम बोहरा क्रिकेट और फुटबॉल के मैच में मोबाइल से सट्टा लगाता था।


आगरा छोड़कर चला गया था श्याम बोहरा
तत्कालीन एसएसपी अमित पाठक ने श्याम बोहरा पर शिकंजा कसा था, थाना छत्ता में मुकदमा दर्ज होने के बाद एसएसपी अमित पाठक भी उससे पूछताछ के लिए पहुंचे थे। श्याम बोहरा पर आरोप लगा था कि वह फर्जी आधार कार्ड से सिम जारी कर सट्टा लगवाता था। पुलिस ने उसके मोबाइल की जांच करने के बाद उसके गिरोह में शामिल अन्य लोगों की भी सूची जारी की थी।


साक्ष्य के अभाव में बरी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में अभियोजन की तरफ से एसआई सतेंद्र सिंह , सुनील कुमार, सोहनवीर सिंह, नीरजपाल सिंह, निरीक्षक सुभाष सिंह कठेरिया, भारत भूषण, राकेश सिंह, पुलिस कर्मी ब्रजेश कुमार सहित एक दर्जन की गवाही हुई। श्याम बोहरा की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अभय पाठक और शिशुपाल सिंह कंसाना ने कोर्ट में तर्क प्रस्तुति किए। पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद श्याम बोहरा को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : JS University recognition also may be cancelled says Higher Education Minister Yogendra Upadhyay in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : फर्जी डिग्री प्रकरण में जेएस ​यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति...

बिगलीक्स

Agra News : Rs 4262 crore for 90 KM long Agra Gwalior Green field Expressway#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा से ग्वालियर के बीच 4262 करोड़ से सिक्स...

बिगलीक्स

Agra News : Naminath Homeopathy College Student expelled after girl student complaint of misbehave#Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा में मेडिकल छात्रा से अभद्रता, साथी छात्र पर...

बिगलीक्स

Agra News : Special Communicable Disease Control Campaign from 1st April in Agra #Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में उल्टी, दस्त, डेंगू, मलेरिया की रोकथाम...

error: Content is protected !!