आगरालीक्स…आगरा के दवा बाजार में बाहर से आई पुलिस का छापा. दवा कारोबारी को पकड़ा. मार्केट में मच गई खलबली. दुकानें बंद
आगरा के फुव्वारा दवा बाजार में आज बाहर से अन्य राज्य की एक पुलिस टीम ने छापा मारा है. टीम दवा बाजार के मुबारक महल मार्केट में पहुंची. टीम ने यहां से एक दवा कारोबारी को पकड़ लिया और उसे कोतवाली लेकर गए हैं.
पता चला है कि कारोबारी द्वारा नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं की बड़ी मात्रा में खरीद फरोख्त की गई थी. बाहर की पुलिस टीम के छापे से दवा बाजार में खलबली मच गई है. कई दुकानें बंद हो गईं. कारोबारी से पूछताछ की जा रही है.