आगरालीक्स…आगरा में घरों के अंदर पशुओं का अवैध कटान. सूचना पर पुलिस ने मारा छापा तो घरों में मिली पशुओं की चर्बी, घी के टिनों में भी मिली खालें…तीन अरेस्ट….
आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी घटना का राजपाश किया है. अवैध रूप से पशुओं के कटान की सूचना पर पुलिस ने मोहल्ला शेखान के तीन घरों में छापा मारा तो भारी मात्रा में पशुओं की खालें, मांस व कटान के औजार बरामद किए हैं. इसके अलावा घी के टिनों में भी चर्बी मिली है. आशंका जताई जा रही है कि यहां चर्बी का इस्तेमाल कर घी भी बनाया जा रहा था, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं की है. पुलिस ने यहां से सैंपल भी लिए हैं. तीन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है और बाकियों की तलाश की जा रही है.
एत्मादपुर की बस्ती मोहल्ला शेखान में सोमवार सुबह पुलिस को पशुओं के अवैध कटान की सूचना मिली. इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक अपराध रवेंद्र सिंह राठी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने यहां साढ़े आठ बजे करीब छापा मारा तो घरों में पशुओं का अवैध रूप से कटान होने की बात सच निकली। पुलिस को घरों के अंदर से भारी मात्रा में पशुओं की खालें, चर्बी व मांस मिला है. उस्मान कुरैशी पुत्र नसीर, बबलू कुरैशी पुत्र मुन्ना और फरमान कुरैशी के घरों में पशुओं का कटान होते हुए मिला. बड़े पैमाने पर कटा मांस बरामद किया गया है.
सैंपल लिए गए
पुलिस ने मौके से तीन लोगों को अरेस्ट किया है. इसके अलावा पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने यहां सैंपल भी लिए हें. यहां से काफी मात्रा में टिन भी बरामद किए हैं जिनमें खालें व मांस भरे हुए थे. बताया गया है मोहल्ला शेखान में लंबे समय से पशुओं का अवैध कटान चल रहा है. यहां से अन्य कस्बों और शहरों में फुटकर बिक्री के लिए पशु मांस भेजा जाता है. पुलिस कार्रवाई से पूरी बस्ती में हड़कंप के साथ भगदड़ मच गई