World Test Championship: High voltage match between India and Australia
Agra News: Policemen in Agra learned to identify real and fake currency…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पुलिसकर्मियों ने सीखा असली और नकली नोटों की पहचान करना. एचडीएफसी ने लगाया पुलिस लाइन में प्रशिक्षण सत्र
मुद्रा सप्ताह के अवसर पर आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, एचडीएफसी बैंक करेंसी चेस्ट आगरा ने आज पुलिस लाइन आगरा में “बैंक नोटों की मुख्य विशेषताएं और नकली मुद्रा की पहचान” पर एक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। प्रशिक्षण में आगरा के विभिन्न थानों के 47 पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।

एचडीएफसी बैंक के आकाश कुमार सिंह ने प्रशिक्षण दिया। प्रतिभागियों के सभी प्रश्नों का समाधान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी श्री संजय शर्मा सर्कल हेड, अमित श्रीवास्तव करेंसी चेस्ट हेड और श्री सर्वेश सिंह उपस्थित थे।