आगरालीक्स…आगरा में बुजुर्गों ने घर पर डाला वोट. 85 साल से अधिक आयु व दिव्यांगों का वोट डलवाने उनके घर पहुंची पोलिंग पार्टियां
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे फेज में 7 मई को आगरा में मतदान होना है. लेकिन इससे पहले 85 साल से अधिक आयु के मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं को वोट डालने की सुविधा दी जा रही है. सोमवार से इनके वोट डलवाने के लिए पोलिंग पार्टियां घर—घर पहुंचना शुरू हो गईं.
जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी के अनुसार जिले में 501 बुजुर्ग मतदाताओं ने घर से मतदान की सुविधा के लिए आवेदन किए थे. इनका मतदान कराने के लिए 43 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं. ये पोलिंग पार्टिंयां इन मतदाताओं के घर घर जाकर यह सुविधा उपलब्ध करा रही है.