Gas tanker exploded on Jaipur-Ajmer highway, eight people burnt alive,
Agra News: ‘Pravesh Utsav Chahak’ program celebrated in school…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के इस स्कूल में नए प्रवेश लेने वाले बच्चों का स्वागत व उनके माता पिताओं का सम्मान किया गया…नवीन प्रवेश उत्सव चहक कार्यक्रम मनाया गया
शुक्रवार को वार्ड ताजगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय बालूगंज में नवीन प्रवेश उत्सव चहक कार्यक्रम के अंतर्गत सभी नव प्रवेशित बच्चों का स्वागत व उनके माता पिताओं का सम्मान किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी नीलम सिंह द्वारा सरस्वती माता के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा के प्रवक्तागण रजनी सिंह नगर क्षेत्र मेंटर, पुष्पेन्द्र सिंह, अब्दुल नदीम, दिलीप कुमार गुप्ता, यशपाल सिंह, धर्मेन्द्र प्रसाद गौतम एवं एसआरजी प्रीती सिंह व मीना पुष्कर द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया गया.
कार्यक्रम में एआरपी कर्ण सिंह धाकड़, सुनील कुमार शाक्य द्बारा अभिभावको को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया एवं एआरपी राखी वर्मा व नीतू सिंह उपस्थित रही. कार्यक्रम की व्यवस्था प्रधानाध्यापिका सोनू रानी व शिक्षा मित्र देहीम हाशमी ने संभाली. कार्यक्रम में सभी सम्मानित प्रधान अध्यापक मो.आसिफ़ कुरैशी, रविंद्र पाल सिंह, पंकज उपाध्याय , वीरेश कुमार, नरेश चंद, सबिया बेगम, सनोवर शाहिन, किश्वर जमाल ,राजरानी,सीता उपाध्याय,सोनिया शर्मा,शादाब परवीन एवं हाजिक हाशमी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद सपना जैन एवं एसएमसी अध्यक्ष रेखा रानी मुख्य रूप से उपस्थित रही. अंत में सभी अभिभावको को बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने व शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की सामूहिक शपथ दिलाई गई एवं सभी मुख्य, विशिष्ट एवं आगंतुक अथितियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया.