आगरालीक्स…आगरा में कल प्राइवेट डॉक्टर हड़ताल पर. न दिखाने के लिए नंबर लगेगा और ही जांच हो पाएगी. आईएमए का ऐलान…. वीडियो के लिए क्लिक करें…
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से देशभर में आक्रोश है. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज सहित देशभर के मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. अब आईएमए ने भी हड़ताल का ऐलान कर दिया है.
17 अगस्त को 24 घंटे की हड़ताल
आईएमए भवन तोता का ताल पर आयोजित प्रेस वार्ता में सचिव डॉ. पंकज नगायच ने बताया कि आईएमए राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्देश पर कल 17 अगस्त सुबह छह बजे से 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक इमरजेंसी और अस्पताल में भर्ती मरीजों से जुड़ी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं ठप रहेंगी. ओपीडी के साथ ही पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, एमआरआई की सुविधाएं भी बंद रहेंगी. इसकी बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
एमजी रोड पर बनाएंगे मानव श्रंखला
17 अगस्त आईएमए और जूनियर डॉक्टरों द्वारा सुबह 9 बजे एसएन इमरजेंसी के सामने एमजी रोड पर मानव श्रंखला बनाई जाएगी वहीं शाम को सात बजे शहीद स्मारकर पर शोक सभा आयोजित की जाएगी.
आईएमए की ये हैं मांग
- दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और अधिकतम सजा दिलाने के लिए उन पर त्वरित सुनवाई की जाए
- डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को सभी प्रकार के अत्याचारों से बचाने के लिए एक केंद्रीय कानून बनाया जाए।
- सभी स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों को विशेष संरक्षित क्षेत्र घोषित करें।
- भारत में कहीं भी काम करने वाले मेडिकल छात्रों और सभी आधुनिक चिकित्सा डॉक्टरों की सुरक्षा से संबंधित सख्त नियमों को लागू करने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद को सशक्त बनाना।