Agra News: Seminar on “Human Rights: Challenges and Solutions” held
Agra News: Prof. CK Gautam becomes the new principal of Agra College…#agranews
आगरालीक्स…आगरा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. अनुराग शुक्ला निलंबित, इन्हें सौंपा गया चार्ज
आगरा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. अनुराग शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है. इनके स्थान पर अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष सीके गौतम को कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त किया गया है. शासन से पत्र आने के बाद प्रबंध समिति की अध्यक्ष मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने सीके गौतम को आगरा कॉलेज के प्रिंसिपल का पदभार सौंपा है. बता दें कि प्रो. अनुराग शुक्ला पर वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे हैं जिसकी जांच चल रही है. जांच होने तक इन्हें पद से हटा दिया गया है.