आगरालीक्स ..Agra Tourism News : आगरा में हॉट एयर बैलून से छह महीने तक फ्री उड़ान पर विचार, रोमांचक होगी उड़ान, एडीए को देने होंगे 1.20 करोड़ रुपये। ( Agra News : Proposal of Free Hot Air Balloon for tourist on Taj Mahal)
आगरा में ताजमहल के पास हॉट एयर बैलून से उड़ान के लिए स्काई वाल्टस कंपनी से करार किया गया, ताजमहोत्सव के दौरान कंपनी ने हॉट एयर बैलून से नौ उड़ान भरी, इसके लिए कोई टिकट चार्ज नहीं की गई। कंपनी के 25 लाख रुपये खर्च हो गए। मगर, इसके बाद से हॉट एयर बैलून उड़ान नहीं भर सका है।
पर्यटन सीजन के लिए कंपनी ने एडीए के सामने फ्री उड़ान का रखा प्रस्ताव
अक्टूबर से मार्च तक पर्यटन सीजन रहेगा, कंपनी भी हॉट एयर बैलून की उड़ान शुरू करना चाहती है। भारतीय पर्यटक के लिए हॉट एयर बैलून की रोमांचक उड़ान की टिकट 13 हजार और विदेशी पर्यटकों के लिए करीब 300 डॉलर है इसमें टैक्स शामिल नहीं हैं। एक बार में छह से सात लोग उड़ान भर सकते हैं। ऐसे में कंपनी ने छह महीने के लिए फ्री उड़ान का प्रस्ताव एडीए को दिया है। जिससे लोग हॉट एयर बैलून में बैठकर देखें, लोगों को पसंद आए, आसमान से ताजमहल को निहार सकें तो छह महीने बाद टिकट शुरू कर दी जाए।
एडीए को खर्च करने होंगे 1.20 करोड़ रुपये
कंपनी ने अपने प्रस्ताव में छह महीने की फ्री उड़ान के लिए एडीए को 1.20 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव रखा है। एडीए की उपाध्यक्ष एम अरुन्नमोली का कहना है कि बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।