Senior BJP leader LK Advani admitted to Apollo Hospital after
Agra News : Radha Swami Satsang Sabha restore board & hut on Yamuna River front at Poiya Ghat Agra
आगरालीक्स… आगरा में पोइया घाट पर यमुना से प्रशासन ने राधा स्वामी सत्संग सभा का बोर्ड और झोपड़ी हटाई, 24 घंटे बाद दोबारा बोर्ड लगाया।
आगरा के पोइया घाट पर यमुना की तलहटी में राधास्वामी सत्संग सभा ने बैकुंठधाम का र्बो लगा दिया था और झोपड़ी स्थापित कर दी थी। इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। सोशल मीडिया पर बोर्ड के फोटो वायरल होने के बाद डीएम नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर तहसीलदार ने बुधवार को बोर्ड हटवा दिया और झोपड़ी भी हटवा दी।
24 घंटे बाद दोबारा बोर्ड लगाया
प्रशासन की कार्रवई के 24 घंटे बाद दोबारा बोर्ड लगा दिया गया है। झोपड़ी भी पहले ही तरह से ही स्थापित कर दी गई है। इस मामले की जानकारी होने पर तहसीलदार सदर रजनीश वाजपेयी ने डीएम नवनीत सिंह को भी अवगत करा दिया है।
ये है कहना
राधा स्वामी सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी एसके नैयृयर का मीडिया से कहना है कि बोर्ड पर स्वामित्व तो नहीं लिखा है डूब क्षेत्र है कब्जा न किया है और न करेंगे। एनजीटी कहती है कि धार्मिक, स्वयंसेवी संस्थाएं नदी के तटों को गोद लें, यहां सफाई कराकर क्या गलत कर दिया है। दुलर्भ प्रजापति की वनस्पतियां मिली हैं, डीईआई छात्र शोध कर रहे हैं। हर रविवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। प्रशासन नोटिस देता है तो जवाब दिया जाएगा।
पुलिस फोर्स साथ लेकर हटाया जाएगा बोर्ड
तहसीलदार सदर तहसील रजनीश वाजपेयी का कहना है कि पुलिस फोर्स को साथ लेकर बोर्ड और झोपड़ी हटवाई जाएगी, गलत तरीके से बोर्ड लगाया गया है।