Agra News: 46th National Convention of All India Galav Purva
Agra News : rainy day declare in few school’s after rain start from early morning in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में सुबह से ही तेज बारिश, स्कूलों से रेनी डे के आने लगे मैसेज, भीगते हुए स्कूल के गेट तक पहुंच गए बच्चे।
आगरा में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई, बुधवार सुबह सात बजे से दोबारा बारिश शुरू हो गई है। सुबह स्कूल जाने से पहले बच्चे और उनके परिजन स्कूल से रेनी डे घोषित करने के मैसेज का इंतजार कर रहे हैं। कुछ अभिभावकों ने अपने बच्चों को बारिश के चलते स्कूल नहीं भेजा है। स्कूल में बच्चों की संख्या कम रही है।
स्कूल से आने लगे रेनी डे के मैसेज
सेंट कॉनरेड्स स्कूल ने नर्सरी से यूकेजी तक रेनी डे घोषित कर दिया। नर्सरी से यूकेजी तक के छात्रों के लिए की टाइमिंग सुबह 8.20 बजे से है, ऐसे में आधे बच्चे स्कूल के रास्ते में थे और रेनी डे का मैसेज आ गया। इसी तरह से कई और स्कूलों का रेनी डे का मैसेज आ चुका है।
तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को तेज बारिश होगी, इसके साथ ही हवा भी चलेगी। इससे तापमान में कमी आएगी।
25 अगस्त को भी बारिश के आसार
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 24 अगस्त को बादल छाए रहेंगे, 25 अगस्त को बारिश हो सकती है। 26 से 28 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे।
आईएमडी का पूर्वानुमान
23-Aug 27.0 38.0 Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers
24-Aug 27.0 39.0 Partly cloudy sky
25-Aug 27.0 39.0 Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers
26-Aug 28.0 38.0 Partly cloudy sky
27-Aug 28.0 38.0 Partly cloudy sky
28-Aug 28.0 38.0 Partly cloudy sky