Agra News : Raja Ki Mandi Railway Station may close for passenger if Chamunda Devi temple not shift, Tweet by DRM, Agra
आगरालीक्स ….आगरा के राजा की मंडी स्टेशन से चामुंडा देवी मंदिर को हटाने का मामला गर्मा गया है। डीआरएम ने ट्वीट कर कहा है कि मंदिर नहीं हटा तो राजा की मंडी स्टेशन को यात्री प्रयोग के लिए बंद करने पर.
राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 पर मां चामुंडा देवी का मंदिर अवैध रूप से निर्मित है. यह मंदिर रेलवे की सीमा के अंदर है. गौरतलब है कि यह मंदिर परिसर का कुल क्षेत्रफल 1716 वर्ग मीटर है जिसमें से 600 वर्ग मीटर में मंदिर का भवन निर्मित है. इसमें से 72 वर्ग मीटर का क्षेत्र सीधे प्लेटफार्म नंबर 1 पर निर्माण कर लिया गया है. यह रेलवे के एसओडी का उल्लंघन करता है जो कि संरक्षा की दृष्टि से अनुचित है. उक्त 72 वर्ग मीटर को प्राथमिकता से खाली करवाया जाना है. इव अवरोध से गाड़ी रुकने के समय यात्रियों को आवागमन में बाधा पड़ती है और यह सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है. इस मामले में जन शिकायत भी मंडल को प्राप्त हो चुकी है.
नोटिस के अनुसार मंदिर के कारण आगरा की तरफ आने वाली रेलगाड़ियों की गति सुधार में भी एक तकनीकी समस्या है. रेल प्रशासन ने आगरा से दिल्ली के बीच गति सुधार के लिए करीब 6 करोड़ रुपये का व्यय किया है. लेकिन राजा की मंडी स्टेशन पर वक्राकार प्लेटफार्म के कारण ट्रेन को आगरा की तरफ मात्र 30 किलोमीटर प्र्ति घंटा की गति से आना पड़ता है. भारत सरकार की नीति के अनुसार गाड़ियों की रफ्तार बढ़ाने का कार्य करना है जिसके लिए राजा की मंडी पर प्लेटफार्म का विस्तार तकनीकी रूप से आवश्यक है.
राजा की मंडी स्टेशन को यात्री प्रयोग के लिए बंद करने पर विचार करने के लिए बाध्य होगा
रेल प्रशासन विभिन्न स्थानों और इमारतों से अतिक्रमण कटाने का कार्य कर रहा है. इसी क्रम में अनाधिकृत रूप से बने अन्य धार्मिक स्थलों जैसे मस्जिद आदि को भी नोटिस दिया गया है. यह निर्णय यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया एक तकनीकी निर्णय है. यदि इस निर्णय के कार्यान्वयन में अड़चन आती है तो यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेल प्रशासन राजा की मंडी स्टेशन को यात्री प्रयोग के लिए बंद करने पर विचार करने के लिए बाध्य होगा. उत्तर मध्य रेलवे यात्री सुरक्षा और संरक्षा के लिए कटिबद्ध है.