आगरालीक्स…आगरा के खेल जगत को मिली बड़ी सौगात. आगरा के विकेट कीपल बल्लेबाज ध्रुव जुरैल को राजस्थान रॉयल ने 14 करोड़ में किया रिटेन
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 के संस्कारण के लिए इस समय सभी फ्रेंचाइजी टीमों की ओर खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किया जा रहा है. रिटेन करने वाले खिलाड़ियों को वापस उसी टीम में करोड़ों रुपये में लिया जा रहा है. आगरा के खेल जगत के लिए यह एक अच्छी खबर है कि विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल को राजस्थान रॉयल ने 14 करोड़ में रिटेन किया गया है. यह शानदार विकेट कीपिंग और बल्लेबाजी के प्रदर्शन का इनाम है.
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>आगरा के ध्रुव जुरैल पिछले दिनों से मैदान में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने इस साल गोरखपुर टीम की कप्तानी करते हुए यूपी प्रीमियर लीग, इसके बाद दलीप ट्राफी में शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद भारतीय टीम में वापसी की है.