Agra News: Rape victim engineering student found roaming like crazy in Khandari, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के खंदारी में पागलों की तरह घूमती मिली रेप पीड़िता इंजीनियरिंग छात्रा. पुलिस भी देख हुई हैरान..चलती कार में हुआ था रेप
आगरा के खंदारी क्षेत्र में आज एक छात्रा बदहवास हालत में पागलों की तरह घूमती हुई मिली. ये वही इंजीनियरिंग छात्रा है जिसने चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप अपने सीनियर पर लगाया है. युवती ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया है लेकिन आज यह युवती पागलों की तरह खंदारी क्षेत्र में घूम रही थी. इसे देख पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने इसको मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में भर्ती कराया है
11 अगस्त को कराया था मुकदमा दर्ज
इसी महीने 11 अगस्त को इंजीनियरिंग छात्रा ने अपने सीनियर पर चलती कार में दुष्कर्म करने का मुकदमा थाना सिकंदरा में दर्ज कराया है. लखनऊ की रहने वाली यह छात्रा आगरा से इंजीनियरिंग कर रही है. आरोपी युवक जम्मू के कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है. युवती का आरोप था कि युवक ने कार में बैठाने के बाद उसके साथ रेप किया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आज छात्रा के बदहवास हालत में मिलने पर पुलिस ने इसे मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में भर्ती कराया है.