आगरालीक्स…आगरा में 16 अप्रैल को तगड़ा सहालग. शहर के होटल्स, मैरिज होम हाउसफुल. अन्य कार्यक्रमों के लिए नहीं मिल रही जगह…जानिए 16 अप्रैल को आगरा में कितनी हैं शादियां
सहालग शुरू हो चुके हैं. शहनाइयां बजनी शुरू हो गई हैं. घरों में मंगलगीत गाए जा रहे हैं. शादियों के इस सीजन की आगरा में बड़ी तगड़ी शुरुआत होने जा रही है. 16 अप्रैल को आगरा में तगड़ा सहालग है. हालत ये है कि शहर के होटल्स से लेकर मैरिज होम्स तक सभी बुक हैं. 16 अप्रैल को तो अन्य कार्यक्रमों के लिए लोगों को होटल्स ही नहीं मिल रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक 16 अप्रैल को आगरा में करीब 500 शादियां हैं. ऐसे में शहर के सभी होटल—मैरिज होम फुल हैं. लोगों ने स्थानों के अभाव में सार्वजनिक स्थलों पर भी शादी समारोह के आयोजन की तैयारियां कर ली हैं.
नहीं है कोई पाबंदी
पिछले दो साल से कोरोना को लेकर लगी पाबंदियों के साये में शादियां हुई थीं, लेकिन इस बाद बेफिक्री में सभी शादियां होंगी. कोरोना को लेकर कोई भी पाबंदी नहीं है ऐसे में जिनके यहां शादियां हैं वो बेफिक्र और उल्लास के साथ शादियां करने का मन पहले ही बना चुके हैं. 14 अप्रैल के बाद शादियों के 41 मुहूर्त पड़ रहे हैं.
जानिए किस महीने किस तारीख को है शुभ मुहुर्त
अप्रैल 2022: इस माह में 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24 और 27 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा.
मई 2022: मई में अक्षय तृतीया 2 और 3 के अलावा 9, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 और 31 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा.
जून 2022: जून में शादी 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 13, 17, 23 और 24 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा.
जुलाई 2022: जुलाई में 4, 6, 7, 8 और 9 तारीख को शुभ मुहूर्त है.