Agra News: Registration started for Shri Amarnath Yatra, know where and how you can register online and offline…#agranews
आगरालीक्स…श्री अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू. जानें कहां और कैसे कर सकते हैं आनलाइन और आफलाइन रजिस्ट्रेशन
अमरनाथ यात्रा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इस साल बाबा बर्फानी की यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी जो कि 31 अगस्त तक चलेगी. यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है और रजिस्ट्रेशन आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह से किए जा रहे हैं. श्रद्धालु श्री अमरनाथ यात्रा के आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर यात्रा के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं.
इसके अलावा आफलाइन रजिस्ट्रेशन पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई, जम्मू कश्मीर बैंक और यस बैंक की शाखओं में भी किए जा रहे हैं.यात्रा के लिए गाइडलाइंस का फॉलो करना भी जरूरी है जिसके तहत 13 साल से 70 साल की उम्र के लोग अमरनाथ्ज्ञ यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए हेल्थ सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है वहीं 6 हफ्ते या उससे ज्यादा की प्रेग्नेंट महिलाओं को यात्रा करने की अनुमति नहीं है.