आगरालीक्स…आगरा के प्रमुख गिरिजाघरों में ‘ऑल सोल्ज डे’ पर नम आँखों से याद किया प्रियजनों को. आत्मशांति के लिए पवित्र मिस्सा और पूजा बलिदान चढ़ाए गए
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>ऑल सॉल्ज़ डे (सभी मृत विश्वासियों की यादगारी का दिन) पर नगर के प्रमुख गिरजाघरों में सभी मृतकों की आत्मशांति के लिए पवित्र मिस्सा व पूजा बलिदान चढाए गए तथा सायं विभिन्न कब्रिस्तानों में विशेष प्रार्थना समारोह व पूजा बलिदान आयोजित किए गए। इस अवसर पर लोगों ने नम आँखों से अपने मृत प्रियजनों को याद किया। इस अदन की तुलना श्राद दिवस और शबे बारात से की जा सकती है, जब हम अपने प्रियजनों को याद करते हुए उनके लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं।
सेंट मेरी चर्च के प्रधान प्रोहित फादर जोसफ डाबरे के अनुसार आगरा छावनी स्थित गोरों के कब्रिस्तान में पवित्र मिस्सा बलिदान चढ़ाकर सभी मृतकों की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की गई। फादर संतोष डीसा ने अपने प्रवचन में कहा. मृत्यु जीवन का विनाश नही जीवन का विकास है। हम सभी कयामत के दिन ईश्वर के दरबार में प्रस्तुत किए जाएंगे.. हमारा विश्वास और हमारे सद्कर्म ही हमारे काम आयेंगे। उस दिन सभी गिरजाघरों और कब्रिस्तानों में मृतकों की आत्मशांति के लिए विशेष पूजा पाठ, प्रवचन, प्रार्थनाएं और पवित्र मिस्सा बलिदान आयोजित किए जाते हैं।
पवित्र मिस्सा बलिदान के पश्चात पुरोहितों ने सुन्दर फूलों से सजी और मोमबत्तियों की रोशनी से जगमगाती सभी कब्रों पर पवित्र जल छिड़क कर आशीष दी। कब्रों पर जलती मोमबत्तियों और दीपकों को देखकर लग रहा था कि मानों आज ही दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है महाधर्माध्यक्ष ने सर्वप्रथम स्वर्गीय बिशप एस. आर. कटिंग की कब्र पर आशीष दी। देर शाम तक विश्वासी लोग अपने प्रियजनों की कब्रों पर प्रार्थना करते रहे। उपस्थित सभी लोगों ने नम आँखों से अपने प्रियजनों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मशांति के लिए प्रार्थना की।
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>क्रिश्चियन समाज सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष श्री डेनिस सिल्वेश, लॉरेंस मसीह एवम फिलीप ने इस अवसर पर सभी विश्वासियों को धन्यवाद दिया।