आगरालीक्स….Agra News : आगरा के सरकार नर्सिंग होम, देहली गेट पर गर्भधारण ना होने, स्टेम सेल थेरेपी, यूरोजेनाइटल फिस्टुला से पीड़ित मरीजों को दो अप्रैल को नामचीन गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. जय मेहता परामर्श देंगे। कॉल करें 7983202082 ( Agra News : Renowned Gynecologist Dr. Jay Mehta OPD on April 2025 in Sarkar Nursing Home Agra#Agra)
आगरा के सरकार नर्सिंग होम, देहली गेट पर श्री आईवीएफ क्लीनिक के तहत नामचीन गयनेकोलॉजिस्ट डॉ. जय मेहता दो अप्रैल 2025 को ओपीडी करेंगे। वे यहां बोवेल व यूरोजेनाइटल फिस्टुला, बार बार इम्प्लांटेशन फेल होने, बार बार गर्भपात, एलआईटी, जटिल हिस्टेरोस्कोपी , लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, ओवेरियन रिजर्व कम होने से गर्भधारण ना होने, मुलेरियन एबनोर्मिलिटी, पुरुषों में बांझपन की समस्या स्टेम सेल थेरेपी के साथ ही जटिल एंडोमेट्रोसिस सर्जरी के लिए परामर्श देंगे।
अप्वाइंटमेंट बुक कराएं कॉल करें 7983202082